उत्तर प्रदेशसीतापुर
पारिवारिक विवाद मे पति पत्नी की तीन लोगो ने कर दी पिटाई।

रिपोर्ट -सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)
सदरपुर क्षेत्र में मारपीट में पति-पत्नी की तीन लोगों में मिलकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि महिला को भी चोट आई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
सदरपुर के रजपारापुर में एक महिला और उसके परिवार को रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता सितारून पत्नी इदरीश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपी मोहम्मद नबी, इरफान और ने उसके पति इदरीश की पिटाई की, जिससे उनकी टांग टूट गई। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को भी गालियां दीं और मारापीटा। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।