अयोध्या

तारुन थाना क्षेत्र मे हुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ मे तीन लोगो की हुई मौत, मृतक परिवारों मे मचा कोहराम

बालजी दैनिक

बीकापुर,अयोध्या । तारुन थाना क्षेत्र मे सोमवार रात एवं मंगलवार सुबह हुई तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ तीन लोगो की मौत हो गयी। सोमवार रात लगभग 10 बजे फतेहपुर कमसिन मजरे इछई तिवारी का पूरा निवासी बुद्ध प्रसाद वर्मा 50 बर्ष रात में घर से खेत जा रहे थे।वह ज्यो ही तारून नन्सा मार्ग पेट्रोल पंप के समीप पहुच कर सड़क को पार कर कर रहे थे। तभी पूरब दिशा से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये ,इलाज के लिए उन्हें परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । दूसरी घटना मंगलवार को रामपुर भगन में हुई,जहाँ पिपरी रामपुर भगन मार्ग के बैंक आफ बदौड़ा के निकट बाइक व कार के आमने सामने हुई टक्कर के पश्चात 17 वर्षीय किशोर पर ईंट लदा टैक्टर चढ़ने से घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना प्रातः करीब 9 बजे की बतायी जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम केशरुवा बुजुर्ग निवासी दिवाकर उर्फ़ शिवम निषाद 17 बर्ष पिपरी की तरफ से रामपुर भगन की तरफ आ रहा था। जैसे वह मीतनपुर के निकट बी ओ बी बैंक के पास पहुंचा तभी रामपुर भगन की तरफ से आ रही कार की बाइक से टक्कर हो गयी।टक्कर लगने के बाद किशोर बाइक सहित सड़क पर गिर गया। उसी समय पश्चिम दिशा से रामपुर भगन की तरफ ईंट लेकर जा रहा टैक्टर किशोर पर चढ़ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, इलाज के लिए उसे सी एच सी तारून लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के रसूलाबाद सुटकहा के बीच हुई। जहा देवा हास्पिटल मे नौकरी करने वाले तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम घूरीटिकर अचनीकापुर निवासी धीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव 28 बर्ष की बाइक मे कमबाइन मशीन के टककर मारने से मौत हो गयी। थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने घटना की पुष्ट करते हुये बताया की दो लोगो की मौत अस्पताल मे हुई जबकि तीसरे किशोर की मौके पर मौत हो गयी थी। को का पंचनामा कराकर पोस्मार्टम को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button