‘कंबल के माध्यम से केवल ठंड ही नहीं बल्कि आपसी स्नेह, प्यार और आशीर्वाद साझा कर रहे है’ – रीना सिंह
लखनऊ (मोहनलालगंज ) बढ़ती सर्दी को देखते हुए सरल केयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट और बाबू सुंदर सिंह फ़ाउंडेशन की तरफ़ से नंदौली गाँव में 500 ज़रूरतमंद लोगो कंबल दिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह ने कहा ‘बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. कंबल वितरण इसका एक हिस्सा है. लखनऊ और बहराइच के तमाम गाँवो में 10 हज़ार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है. हम आगे भी इस तरह के सेवा कार्यों के लिए तैयार रहेंगे.’
नंदौली गाँव के पंचायत भवन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान गाँव के लोगो को जागरूक करते हुए सरल केयर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा ‘लगातार 6 साल से नंदौली गाँव में कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. इस साल 5 सौ कंबल का वितरण किया गया.’
कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रीना सिंह, कानपुर से अनिल सिंह, हौसला फाउंडेशन से नेहा सिंह, इंद्र भाल सिंह, पूर्व प्रधान राम बहादुर, शिक्षक समाजसेवी आईपी सिंह, केपी सिंह, बरखा थापा, अनामिका मौर्या और अधिवक्ता सत्यप्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे.