स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को मिलेगी अपनी आवासीय संपत्ति की सरकारी मान्यता : राजेश शुक्ला
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने स्वामित्व योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष ने बताया कि गांव में रह रहे ग्रामीणों को उनके आवास के संवैधानिक अधिकार प्रपत्र प्रदान कर उनको स्वामित्व प्रदान करना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। इस विजन के तहत कल दिनांक 27 दिसंबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न गांव में लोगों को उनकी घरौनी (गांव में स्थित मकान व मकान की जमीन के लीगल अधिकार) प्रदान करना है उन्होंने बताया है कि इसी क्रम में दिनांक 27 दिसंबर 2024 को 10:00 बजे अपने जिले के खैराबाद में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा इस योजना के तहत लोगों को घरौनी के संवैधानिक अधिकार प्रदान किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी उन समस्याओं को हल कर रही है जो अपने देश में विवाद के कारण थे इस योजना से जहां ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व मिलेगा और इस स्वामित्व के माध्यम से उन्हें लोन इत्यादि लेने में सहायता मिलेगी जिससे गांव का विकास होगा और कई छोटे-छोटे विवादों का हल हो जाएगा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकारी जनहित के मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रही है और यह प्रक्रिया 2047 के भारत को विश्व गुरु बनाएगा इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नैमिष रत्न तिवारी जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर उपस्थित रहे।