घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। आपसी विवाद के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई।इससे आहत होकर पति ने पेड़ पर फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना के बाद घर में कोहराम मचा है।खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनही हरदोपट्टी गांव के रहने वाले महेश वर्मा (29) ने घर के पास लगे एक पेड़ से लटक कर फांसी लगाई ली।बताया जाता है कि गुरुवार को महेश तथा उसकी पत्नी ललिता के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई। सूचना पर डायल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के बीच उपजे विवाद को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। इसके बाद ललिता अपने दो बच्चों के साथ मायके शिवसहाय पुरवा तेंदुवा चौखड़िया चली गई। इस बात से आहत होकर गुरुवार की देर रात को महेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों को पेड़ से लटकती हुई महेश की लाश देखी। देखते ही देखते सूचना पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत तिवारी त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।