हिन्दी आज विश्व स्तर की सम्पर्क भाषा बन चुकी है – रतन कुमार सिंह
हिन्दी आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्रों को किया गया सम्मानित
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या धाम के सभागार में क्षेत्रिय कार्यालय यूनियन बैंक आफ इण्डिया अयोध्या द्वारा हिन्दी का महत्व और भविष्य के सन्दर्भ में हिन्दी आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वीर विक्रमादित्य सिंह जी प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में रतन कुमार सिंह जी राजभाषा अधिकारी यूनियन बैंक आफ इण्डिया एवं श्रीमती मीता शुक्ला उप प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा फैजाबाद , अयोध्या की गौरवमई उपस्थिति में हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर रोली चन्दन माल्यार्पण धूप कर मुख्य अतिथि श्री रतन कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीता शुक्ला के कर कमलों से पूजन हुआ। सरस्वती वन्दना एवं अतिथि वृन्द का स्वागत वन्दना छात्राओं ने समवेत स्वर में प्रस्तुत किया।150 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें आयुषी त्रिपाठी कक्षा-11 प्रथम,आकांक्षा कक्षा-9 द्वितीय ,हृदयांश शुक्ल कक्षा-10 तृतीय ,श्रेयांश पाण्डेय कक्षा -9 और कार्तिक वैश्य कक्षा -8 ने शान्त्वना सम्मान से सम्मानित हुए । मुख्य अतिथि जी अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दी आज विश्व स्तर की सम्पर्क भाषा बन चुकी है और इसका भविष्य उज्ज्वल है। विशिष्ट अतिथि महोदया ने कहा हिन्दी में मां जैसी मधुरता ,
सहजता और सरलता विद्यमान है इसलिए सर्वग्राह्य है। विशिष्ट अतिथि उप प्रबन्धक महोदया ने अंग वस्त्र (साल) एवं पुष्प गुच्छ द्वारा प्रधानाचार्य के साथ को आर्डीनेटर द्वय आदित्य सिंह व श्रीमती अंशिका सिंह को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जी आभार ज्ञापित करते हुए कहा हिन्दी का विस्तार व्यापक है जिसमें जीवन दर्शन के आचार विचार समाहित हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्राध्यापक आदित्य सिंह ने किया।