उत्तर प्रदेशगोण्डा
खजुरी गाँव में नही खुलता शौचालय का ताला हुई एसडीएम से शिकायत।
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिन्दी दैनिक
तरबगंज गोण्डा ..
मिली जानकारी के अनुसार, तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के खजुरी गाँव में बना सार्वजनिक शुलभ शौचालय का ताला ना खुलने का मामला प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी अतुल श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर जाँच की माँग की है।
अतुल श्रीवास्तव ने बताया की हमारे गाँव में भारी भष्टाचार फैला हुआ है सार्वजनिक शुलभ शौचालय जब से बना है तब से ताला लगा हुआ है जो खुलता ही नही है यही नही शौचालय में ना नल लगा है नाही मोटर है यहाँ तक की कोई संसाधन है ही नही जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन ना तो कोई जाँच करने आता है और नाही शिकायत का निस्तारण किया जाता है।
उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया की खजुरी ग्राम पंचायत में शौचालय ना खुलने की शिकायत मिली है जाँच करवाई जारही है।