टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने गरीब असहायों को बांटे कंबल
निगोहां। शनिवार को लखनऊ रायबरेली दखिना टोल परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह के नेतृत्व में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए निगोहां के सूर्यबली खेड़ा गांव में 200 जरूरतमंदों कंबलों का वितरण किया। यह पहल ठंड के मौसम में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई।
परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम क्यूब रूट फाउंडेशन के कम्बल वितरण योजना के तहत आयोजित किया गया था। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इस सहायता से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कंपनी को धन्यवाद दिया।
लखनऊ रायबरेली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूब रूट फाउंडेशन ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसी पहलें जारी रखने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर टोल मैनेजर राकेश सिंह समेत अन्य टोल कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहें।