उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं मानते विद्युत विभाग के आला अधिकारी

सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से की मामले की शिकायत

बालजी दैनिक
मिल्कीपुर अयोध्या l मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ की ओर से मिल्कीपुर विद्युत वितरण खंड तृतीय क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्रों एवंविद्युत विभाग के अधिकारियों सहित अधिशासी अभियंता एवं मुख्य अभियंता द्वारा विभाग की ओर से प्रदत्त सीयूजी मोबाइल फोन पर उपभोक्ताओं द्वारा किए गए कॉल को रिसीव न किए जाने को लेकरविद्युत उपभोक्ताओं ने पावर कारपोरेशन के एमडी से शिकायत कर बेअंदाज अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। विद्युत उपकेंद्र कुमारगंजक्षेत्र स्थितराजस्व गांव मसेड़ा के विद्युत उपभोक्ता नरसिंह ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगमके प्रबंध निदेशक को प्रेषित शिकायत में आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर क्षेत्र के सभी उपभोक्ता गण लोग बहुत परेशान हैं। अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर अयोध्या) इंजीo विनोद कुमार जी को विभाग की ओर से सीयूजी मोबाइल नंबर 9415099176 उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु आवंटित किया गया है। जिस पर विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा फोन कॉल किए जाने पर उनके द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं की जाती। अपनी समस्या का समाधान निचले स्तर के अधिकारियों से न होने के उपरांत उपभोक्तागण उनके मोबाइल फोन पर सीधे सम्पर्क कर संवाद करना चाहते हैं। किंतु उनके द्वारा फोन कॉल रिसीव न करते हुए पीड़ित लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह परंपरा बिल्कुल गलत है। लोग अपनी समस्या बताने के लिए फोन पर संपर्क साधते हैं। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बात करने के लिए उन्हें फोन कॉल नहीं करता और न ही उनके द्वारा बनाए गए कंज्यूमर ग्रुप पर शिकायत दर्ज करने पर ही कोई प्रभावी कार्यवाही होती है। इससे साफ जाहिर है कि केवल उपभोक्ताओं को भ्रमित करने के लिए मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। और तो और यही हाल विद्युत उपकेंद्रों पर रखे गए सीयूजी मोबाइल फोन का भी है। जिस पर भी कॉल किए जाने के बाद विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों द्वारा भी फोन कॉल रिसीव नहीं किया जाता। बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो जाने के बाद भी उपकेंद्र को सूचना नहीं हो पाती। शिकायतकर्ता श्री सिंह नेअधिशासी अभियंता सहित मुख्य अभियंता द्वारा फोन कॉल रिसीव न किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि महत्वपूर्ण शिकायत का एमडी मध्यांचल ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार प्रत्येक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीयूजी मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल रिसीव कर त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश पर निर्देश दे रहे हैं। लेकिन उनका यह निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की नजर में बौना साबित हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button