उत्तर प्रदेशप्रयागराज

टॉपर छात्राें काे मिला शशि मेमाेरियल एवार्ड व शहीद मनीष पाण्डेय एवार्ड

प्रयागराज ०५ मार्च

बीके यादव/बालजी दैनिक

नारी शक्ति है घर, समाज व देश की निर्माता – जे०एन० मिश्र

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शाेध केंद्र में शशि मिश्रा स्मृति दिवस के अवसर पर शशि मेमाेरियल एवार्ड, शहीद मनीष पाण्डेय एवार्ड एवं जीडी मेमाेरियल एवार्ड प्रदान किया गया।
विभिन्न विषयों के टॉपर छात्राें काे शशि मेमाेरियल एवार्ड प्रदान किया गया जिसमें एलएलएम में शिवम् तिवारी, बीलिब वंदना तिवारी, एमए संस्कृत रंजना यादव, एमए राजनिति विज्ञान शीतल त्रिपाठी, बीकाम रिशभ कुमार, एमए हिन्दी नवदीप, बीए अर्पिता यादव, एमएसडब्लू गाेपालजी यादव, एमए प्राचीन इतिहास दीपक कुमार यादव, एमसीए उज्जवल मिश्रा सहित 20 छात्राें काे यह एवार्ड मिला। शहीद मनीष पाण्डेय एवार्ड, एनसीसी में मुस्कान मिश्रा, राेवर रेंजर में शाक्षी त्रिपाठी, एनएसएस में राहुल कुमार काे मिला। जीडी मेमाेरियल एवार्ड, साहित्य में वंदना मिश्रा एवं स्पाेर्ट्स में अरुण सिंह काे प्रदान किया गया।
इस दाैरान संस्थापक कुलाधिपति जे०एन० मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश काे परिवार समझकर कार्य करना ही सच्ची उन्नतिशीलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि त्याग तपस्या से ही विश्वविद्यालय की स्थापना सम्भव हाे पाई जिसमें उनकी धर्म पत्नी शशि मिश्रा का बहुत याेगदान रहा है। घर की निर्माता, समाज की निर्माता, देश की निर्माता नारी शक्ति है। कुलपति प्राे० राेहित रमेश ने कहा कि किसी भी संस्थान की स्थापना एक कठिन कार्य है किन्तु संस्थापक कुलाधिपति की पत्नी ने सहयाेग कर इसे सफल बनाया।
डॉ० एस०सी० तिवारी ने कहा शशि मिश्रा विश्वविद्यालय की स्थापना में प्रेरणा स्राेत रहीं। उन्होंने शहीद मनीष पांडे काे श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संयाेजन अभय आनंद सिन्हा, संचालन डॉ० प्रमाेद मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ० हिमांशु टण्डन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं माैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button