अयोध्याउत्तर प्रदेश
43 वें रामायण मिले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी में रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अनावरण किया एवं प्रस्तावित 5 दिसंबर 2024 से आरंभ हो रहे रामायण मेले में आने की अनुमति प्रदान की l विभाग को निर्देशित किया की उत्तर प्रदेश के कलाकारों को वरीयता दी जाए उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग में 25000 कलाकार रजिस्टर्ड हैं उन कलाकारों को वरीयता दी जाए ऐसा मंत्री ने निर्देश दिया। एवं कार्यक्रम के गुणवत्ता हेतु जो भी आवश्यकता हो वह रामायण मेला समिति को प्रदान की जाए । इस मौके पर रामायण मेला समिति के संरक्षक जगदगुरु राम दिनेशाचार्य एवं रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष कुमार मिश्रा उपस्थित रहे ।