प्रयागराज में पर्यटकों को पूरे साल मिलेंगे गाइड

प्रयागराज १० अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक
महाकुम्भ के बाद प्रयागराज में स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल की है। विभाग की ओर से यहां के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर भ्रमण के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गाइड की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए मेला अवधि में प्रशिक्षित किए गए करीब एक हजार गाइडों में से करीब सौ को विभाग अपने साथ जोड़ेगा। पर्यटकों को प्रयागराज में यह सुविधा जुलाई से शुरू की जाएगी। इसके लिए विभाग ने अभी तक 35 गाइडों को चयनित किया है। जबकि बाकी का चयन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। सभी चयनित गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पर्यटकों के यहां आने पर गाइडों के जरिए उनसे किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना किया जा सके। खास बात है कि गाइडों का नाम उनका मोबाइल नंबर, घर का पता व उनकी फोटो विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।पर्यटक जब वेबसाइट के जरिए होटल की बुकिंग करेंगे तो उस पर गाइडों का पूरा ब्योरा भी उनको दिखेगा। प्रत्येक गाइड को एक विशेष प्रकार का कोड भी दिया जाएगा। जहां से कोई भी पर्यटक गाइड को अपने साथ जोड़ सकता है। इतना ही नहीं, गाइडों की निगरानी क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय और लखनऊ मुख्यालय से की जाएगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप वर्ष पर्यंत गाइडों की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य चल रहा है। इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।