अयोध्याउत्तर प्रदेश
यात्रियों को भी ठगने से नहीं रहे चूके व्यापारी

बालजी दैनिक
जाना बाजार, अयोध्या l जहां देश के विभिन्न प्रांतो से कुंभ होकर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में क्षेत्र के सैकड़ो समाजसेवी जुटे हैं ।तो वहीं कुछ व्यापारी राम नाम की लूट है । लूट सके तो लूट की कहावत को चरितार्थ करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं । और जमकर यात्रियों को ठग रहे हैं। थाना क्षेत्र हैदरगंज के हैदरगंज बाजार, जाना बाजार, खपरा डीह आदि बाजारों में जहां स्वेच्छा से श्रद्धालु बाजारों मे दुकानों ,गेस्ट हाउस में ठहर रहे हैं । वहां उनके साथ कई जगहों पर खेल हो रहा है । कर्नाटक, छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,उड़ीसा के कई श्रद्धालुओं ने बताया कि दुकानदारों ने उन्हें महंगे कीमत पर सामान दिए ₹10 की चाय ₹20 में ,₹20 के पानी की बोतल ₹40 में इसी तरह पान तंबाकू गुटका अन्य सामानों में भी उनके साथ ठगी की गई।