उत्तर प्रदेशप्रयागराज

बाहर से शहर में ट्रकों का आवागमन रुकने से व्यापारी व्यथित

प्रयागराज १८ फरवरी

बीके यादव/ बालजी दैनिक

स्थानीय पत्रकार वार्ता में ईस्टर्न यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनय कुमार टंडन ने बताया कि
प्रयागराज में महाकुंभ को सफल बनाने में शासन / प्रशासन के साथ-साथ हम सभी उद्योग / व्यापारी भाई सहयोग कर रहे हैं तथा हर संभव प्रयास प्रयागराज के नाम को विश्व पटल पर पहुचाने का कार्य कर रहे हैं।
पिछले 24 जनवरी 25 से प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आवागमन को सहज बनाने के लिए भारी वाहन/ट्रको का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया जिस कारण न ही उद्योग में कच्चे माल आ पा रहे हैं और न ही उनके उत्पाद बाहर जा रहे है। जिस कारण कामगारों को काम नहीं मिल पा रहा है, उद्योग करीब 10 दिनों से बन्द हैं।
हम लोगों ने उपरोक्त समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी से भी मिलकर समस्या को अवगत कराया और उन्होंने रात्रि 10 बजे से 3 बजे तक के भारी वाहनों / ट्रको को आने-जाने की छूट के निर्देश दिये परन्तु श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़ को देखते हुए उनके निर्देश लागू नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से उद्योगों मे भारी दिक्कतें हैं।
अतः आपके माध्यम से शासन एवं प्रशासन से निवेदन है कि प्रयागराज के उद्योग के जो ट्रक प्रयागराज के सीमा से बाहर दस दिनों से 20-20 किमी के आस-पास खड़े है उन ट्रकों को रात्रि में 4-5 घंटे की छूट देने का निर्देशित किया जाय और जैसे-जसे श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती जाए हमारी ट्रकों को पूर्णतः आवागमन का प्रतिबंध हटाने की व्यवस्था हो जिससे हमारे उद्योग का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे तथा कुंभ मेला की व्यवस्था भी चलती रहे। वार्ता के समय संगठन के कई पदाधिकारी तथा शहर की नाम चिन व्यापारियों के साथ-साथ यूनियन अध्यक्ष भी मौजूद रहे जिसमें बताया गया की शहर के बाहर चारों तरफ लगभग सैकड़ो की संख्या में मालवाहक गाड़ियां खड़ी है। कई उद्योग बंद होने तथा कामगारों का वेतन देने में समस्या पैदा होने की संभावना है सेल परचेस न होने के कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button