तरबगंज में भूमि विवाद में चला हथगोला,बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के थाना तरबगंज क्षेत्र के शीशव गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग की हथगोले की चपेट में आकर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है,और पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
भूमि विवाद बना मौत की वजह,घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक गांव में दो परिवारों के बीच एक दीवार को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुजुर्ग के पट्टीदार ने गुस्से में आकर उनके घर की छत पर हथगोला फेंक दिया,जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने अपने पाटीदार के दो सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
गांव में दहशत, पुलिस कर रही जांच
इस भयावह घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही है।