उत्तर प्रदेश

यातायात माह – नवंबर का हुआ भव्य समापन

12 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने निकली जागरूकता रैली

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

आज दिनांक 30.11.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर में यातयात माह नवंबर 2024 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर यातायात नियमो के प्रति आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से 12 विद्यालयों के करीब 500 छात्र-छात्राओं एवम् एनसीसी/स्काउट गाइड कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गयी जो आज सुबह सरोजिनी वाटिका से प्रारंभ होकर लालबाग चौराहा होते हुए जेल रोड से रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर पर समाप्त हुई। जहां जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद एवम् पुलिस अधीक्षक महोदय चक्रेश मिश्र द्वारा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए उनका पालन करने की अपील की गयी एवम् उपस्थित सभी लोगो को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी महोदय श्री अभिषेक आनंद द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि पिछले एक महीने से यातायात माह का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य सभी को जागरूक करना है, किसी को दंडित करने का नही है। सभी को निरंतर यातायात नियमो से जागरूक करने का प्रयास किया गया है ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां न हो। अक्सर हम सब देखते हैं कि दुर्घटनाओं का कारण हेलमेट न पहनना पाया गया। इस माह में अलग अलग आयोजन कर यातायात से संबंधित जागरूकता अभियान चलाए गए। यदि हम सब यातायात नियमो का पालन करेंगे तो हम अपने आसपास के लोगो को सुरक्षित रख पाएंगे। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा यातायात पुलिस व विभाग के द्वारा यातायात माह में आमजनमानस को जागरुक करने के निरंतर प्रयासो की सराहना भी की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा यातायात माह के समापन अवसर पर सभी को बधाई दी व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जनपद के बच्चो को बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हुए सहयोग करने पर धन्यवाद दिया। महोदय ने बच्चो को यातायात जागरूकता को प्रभावी बनाने हेतु सोशल मीडिया पर एक-एक पोस्ट करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में यातायात प्रबंध में निरंतर प्रयासरत टीएसआई- श्री प्रेमचंद, हे.का. मुकेश कुमार , का.ऋषभ पटेल, का.हिमांशु को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन, क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह, एआरटीओ माला वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, नायब तहसीलदार एवम् अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button