उत्तर प्रदेशबरेली
ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाकर दी कडी चेतावनी

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुहम्मद अकमल पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय द्वारा टीआई मनीष कुमार शर्मा, टीएसआई मनीष दुबे, टीएसआई, जितेन्द्र सिंह व यातायात पुलिस फोर्स के साथ घंटाकर स्थित नगर निगम पार्किग का निरीक्षण किया गया। कुतुबखाना व जिला अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र भ्रमण कर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के सहयोग से अतिक्रमण को हटवाकर सम्बन्धित को निर्धारित पार्किग में वाहनों को खड़ा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया व आसपास के दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाकर सभी को कडी चेतावनी दी गई ।
ठेला पटरी को हटवाया गया तथा कार्यवाही के दौरान घंटाघर से जिला अस्पताल तक नो पार्किग मे यातायात बाधित कर खड़े करीब 185 वाहनों के चालान कराये गये।