पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक; बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के 6 सैनिकों की हत्या की, 100 से ज्यादा लोगों और सैनिकों को बंधक बनाया

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक पैसेंजर ट्रेन हाईजैक कर ली गई है। बलूचिस्तान के बोलन में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया गया है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बलूच विद्रोहियों) ने यह हाईजैकिंग की है।
बताया जा रहा है कि, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन पर कब्जा करके 100 से ज्यादा लोगों और सैनिकों को बंधक बना लिया है। वहीं इसी के साथ अब तक बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के 6 सैनिकों की हत्या भी कर दी है। बताया गया है कि, ये ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
BLA की पाकिस्तान आर्मी को धमकी
जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express Train) को हाईजैक (Train Hijack in Pakistan) करने और पाक सेना के 6 सैनिकों की हत्या के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान आर्मी को धमकी दी है कि, अगर सेना ने कोई एक्शन लिया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इसलिए पाकिस्तानी सेना किसी तरह के ऑपरेशन को अंजाम न दे।
बताया जा रहा है कि, बलूच विद्रोहियों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक के साथ ट्रेन को रोका और इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। ट्रेन में मौजूद पाक सेना के सैनिकों के साथ जब मुठभेड़ हुई उन्होंने 6 सैनिकों को मार दिया। इसके अलावा ट्रेंन का ड्राईवर भी गोली लगने से घायल हुआ है।