8 महीने में दो बार ट्रांसफर रवानगी अभी तक नहीं

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। आठ माह से लहरपुर कोतवाली में अपनी धाक जमाएं बैंठे दो सिपाही इन दिनों कई समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरते शोशल मिडिया पर देखें जा रहें हैं। जबकि सरकार की जीरो टॉलरेंस की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है। बात अगर सीतापुर पुलिस की कि जाएं तो पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की कलम ने 14/3/2023 को स्पष्ट कर दिया था की, पीएनओ,112112888, दीवान विनय कुमार को लहरपुर से थाना सिधौली व पीएनओ नं 1926612338 मनीष चौधरी को लहरपुर से संदना स्थानांतरित कर दिया था। किंतु दोनों सिपाहियों की आंख मिचौली ने लहरपुर कोतवाली नही छोडी।जबकि दूसरा आदेश 24/7/2024 को इन्ही दोनों आरक्षियों का दोबारा पुनः सीतापुर देहात कोतवाली में हुआ परंतु फिर लहरपुर कोतवाली नही छोडी। और आज भी कोतवाली में कार्यरत हैं। जबकि स्थानांतरण सूची जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी होती उस पर अगर गौर किया जाए तों आठ माह में दो बार स्थानांतरण हुआ लेकिन फिर भी दोनों आरक्षी कोतवाली लहरपुर में जमें रहना आमजन मानस में बड़े सवाल खड़े करता है। जो इन दिनों विभिन्न अखबारों में सुर्खियां बटोर रहा है। और आमजन मानस में सवाल पे सवाल खड़े कर रहा हैं। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, सिपाही छुट्टी पर गए हुए हैं आते ही रवानगी हो जाएगी