अयोध्याउत्तर प्रदेश

टेबलेट एवं स्मार्टफोन छात्रा छात्राओं के लिए ज्ञान का खजाना- अम्बरीश सिंह

पुस्तकों के साथ तकनीकी ज्ञान होना छात्रों के लिए अति आवश्यक- प्रो0 ओम प्रकाश लिपाठी

माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 काॅलेज  टांडा में समारोह पूर्वक वितरित हुआ टेबलेट एवं स्मार्टफोन

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत सभी छात्रों के हाथों में पढ़ने के लिए पुस्तकों के अलावा ज्ञान के सागर स्मार्ट फोन और टैबलेट सभी के लिए उपलब्ध हो और अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह दिनांक-24 मार्च 2025, दिन सोमवार को आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि- प्रो0 ओम प्रकाश लिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र बी0एन0के0बी0पी0जी0 कॉलेज अम्बेडकरनगर एवं अध्यक्षता में अम्बरीष सिंह नायब तहसीलदार टाण्डा, अम्बेडकरनगर मौजूद रहे l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कर रहे अम्बरीश सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी ने माँ स्वरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए माल्यापर्ण करते हुए टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन वितरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l इस अवसर पर कुल 103 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया l इस अवसर पर अम्बरीश सिंह नायब तहसीलदार टांडा अंबेडकर नगर ने बच्चों को शुभाषीश देते हुए कहा कि तकनीकी के इस युग में आपके हाथों में ज्ञान का खजाना मिला गया है l इसका हमेशा सदुपयोग करें l मुख्य अतिथि प्रो0 ओम प्रकाश त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र बी0 एन0के0बी0 पी0जी0 कॉलेज अंबेडकरनगर ने कहा कि ज्ञान अभ्यास से ही मिलता है l पुस्तकों से कभी दूर नही होना चाहिए l मोबाइल फोन / टैबलेट का प्रयोग सार्थक कार्य के लिए करे l ज्ञान के अथाह सागर गीता, राम चरित मानस है, इनमे आपके जीवन की अंसुलझी पहेली है l समाज को जोड़ने की जरूरत है l पुस्तक के साथ तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है l बच्चो के लिए एक प्रेरणा स्रोत है l सूर्य बसि, बसुधा अस्ति तरू पानी असि, ज्ञान विज्ञान का भंडार होना चाहिए, मन आत्मा और शरीर में लिए शिक्षा दी जानी चाहिए l आचार विचार विकसित हो, आपका हृदय पक्ष भी मजबूत होना चाहिए l यह महाविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता को बनाये रखने में समर्थ है l इस अवसर पर महिमा, मीना कुमारी, वंदना वर्मा, अंजलि, नंदिता, महक, शिल्पी वर्मा, अंजू, काजल, अनामिका, दीप शिखा वर्मा, अंजलि काजल, अंजू प्रीति, अंतिमा आदि ने स्वागत गीत, स्वरस्वती वंदना डांस आदि की सुन्दर प्रस्तुति दी l स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में महविद्यालय संरक्षक राम पूजन प्रजापति, मुख्य नियंता डॉ सुशील कुमार मौर्य, डॉ0 अभिषेक पांडेय , डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव, श्रीमती मालती राजभर, अर्जुन प्रसाद, रवि कुमार, श्रीमती ममता, डॉ0 रामपाल यादव, अंशिका रानी , लक्ष्मी भारती, इंद्रेश कुमार, डॉ0 रामकुमार , आशा मौर्या, निधि सिंह, डॉ0 मीना गुप्ता , डॉ0 कृष्ण कुमार , डॉ0 संतोष कुमार सिंह,डॉ0संध्या मिश्रा, एकता सिंह, साधना यादव, श्री ब्रह्मदेव निषाद, संदीप कुमार, सूरज, रूबी वर्मा, खुशबू गुप्ता, चंद्रकला, शिवपूजन,श्रीमती ज्ञानमती, सुमित्रा के अलावा विभिन्न संकायों के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रद्धा सुमन एवं आंशिका रानी ने किया । कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अभिभावक समस्त शिक्षक स्टाफ एव छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button