बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को परिनिवार्ण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
बाबा साहेब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे – वीर विक्रमादित्य सिंह
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या धाम के प्रांगण में भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को उनके महापरिनिवार्ण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा को आयोजित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।बाबा साहेब व्यक्तित्व और कृतित्व पर कतिपय छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।प्राध्यापक श्री आर एम मिश्र ने बाबा साहेब के प्रति भावनात्मक श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब महान विधि वेत्ता थे।श्री हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहेब की ही देन है कि सभी को समान विधिक अधिकार प्राप्त है।कालेज के प्रधानाचार्य श्री वीर विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बाबा साहेब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे जो विपरीत परिस्थितियों में उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर देश के शैक्षिक ,सामाजिक और आर्थिक उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई है जिसके लिए भारत के निवासी सदा याद करेंगे।आओ हम सभी सामूहिक रुप से भावनात्मक श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों एवं सपनों को साकार करने का जतन करें।