अयोध्याउत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पर माल्यार्पण कर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र की 125 वीं जयंती मनाई गई महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम महानगर कमेटी व वरिष्ठ नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कुट्टक गांव में हुआ,उनके पिता जानकीनाथ बोस वकील थे,उनकी माता का नाम प्रभावती था,वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से ‘आजाद हिन्द फौज’ का गठन किया था। नेताजी सुभाष चंद बोस द्वारा दिया गया ‘जय हिंद’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, रियाज अहमद, जिला सचिव गौरव पांडे, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, अखिलेश चौबे, अधिवक्ता जिला अध्यक्ष सावेद जाफरी अभय त्रिवेदी, अवनीश सिंह, विजय यादव, राम बदल आदि लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button