बदबू से परेशान रिश्तेदारों ने गांव आना ही छोड़ दिया

— बस्ती के बीच में बस सा है मुर्गी फार्म ,बदबू से पूरा मोहल्ला परेशान
—- लंबे अर्से से ग्रामीण लड़ रहे हैं लड़ाई लेकिन अधिकारी नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान
निगोहां। इलाके के हरबंशखेड़ा गांव में के रहने वाले ग्रामीणों के घर अब रिश्तेदारों ने भी आना छोड़ दिया। जिसका मुख्य कारण है कि, बस्ती के बीच में एक मुर्गी फार्म बना हुआ है और इसकी बदबू से सांस लेना भी दूभर हो गया है। आरोप है कि,जब इस बात का विरोध ग्रामीण करते हैं तो मुर्गी फार्म के जिम्मेदारों द्वारा उन्हें धमकाया भी जाता है। ग्रामीण थाना,तहसील और मुख्यमंत्री पोर्टल सहित दर्जन भर से अधिक जगहों पर शिकायत कर चुके हैं किंतु नतीजा सिर्फ शून्य निकाल कर सामने आया है।
हरिवंश खेडा निवासी सुशीला पत्नी रामदेव ने गुरुवार को एसडीएम मोहनलालगंज और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही
आशाराम ने बस्ती और उनके घर से सटा कर मुर्गी फॉर्म खोल दिया है जो मानकों के विपरीत है इस मुर्गी फॉर्म की गंदगी से उनके घरों में बदबू फैली हुई है उनके बच्चे और गांव के लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है।मुर्गी फार्म मानक के अनुसार आबादी से कम से कम 500 मी दूर होना चाहिए लेकिन यह 50 मीटर भी दूर नही है।गांव में भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
सुशीला ने बताया कि बीते 18 मार्च को उन्होंने मामले को लेकर निगोहां पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।