उत्तर प्रदेशगोण्डा
अनियंत्रित होकर गन्ना लदा ट्रक पलटा, तीन भैंसें दबीं
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरा शाहबाजपुर के मजरा बाबू पुरवा के पास गन्ना से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे तीन भैंस दब गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है,जब ग्राम गड़वारा के लोग अपने जानवरों को चराने के बाद घर वापस ले जा रहे थे। उसी बीच ग्राम बाबू पुरवा के ठीक सामने लालेमऊ से होकर चीनी मिल पर जा रहा एक गन्ने से लदा ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ट्रक का आधा हिस्सा पलटकर नीचे चला गया और ट्रक की बॉडी रोड पर खड़ी रह गई। गन्ना पलट जाने से किनारे से निकल रहे ग्रामीण तो किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। वहीं गन्ने के नीचे ग्राम गड़वारा निवासी रामफेर पंडित की तीन भैंस दब गई। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।