उत्तर प्रदेशसीतापुर
गन्ना केंद्र पर ओवरलोड के चलते पलटा ट्रक
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के मुज्जफरपुर गन्ना केंद्र पर ओवरलोड के चलते काटा परिसर में पलट गया बताते चलें कि शनिवार की शाम करीब पांच एक कुचौराबगला स्थित हैदरगढ़ चीनी मिल से पोषित मुज्जफरपुर गन्ना तौल सेंटर पर गन्ना लदा एक ओवरलोड ट्रक जब सड़क पर निकलने का प्रयास किया तभी अनियंत्रित होकर मनवा अतरौली मार्ग के किनारे पलट गया जिसमें ड्राईवर मामूली रूप से ज़ख्मी हो गया। गन्ना सेंटर प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि ट्रक में करीब 29 टन गन्ना लोड था जो पलट कर छतिग्रस्त हो गया है।