पच्चीस वर्षीय युवक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में,पूंछताछ मे जुटी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। बीते पांच दिन से लापता युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके सिर और धड़ को दो अलग-अलग गांव में फेंक दिया गया। शनिवार की शाम युवक का धड़ खैरी गांव और सिर उसी के बगल नाईपुरवा गांव के समीप पड़े मिलने की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और घटना की पड़ताल में जुट गई थी। हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने हिरासत लेकर पूंछताछ के लिए थाने ले गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली गोंडा क्षेत्र के दत्तनगर गांव का रहने वाला इंद्रसेन सिंह उर्फ छोटू (25) पुत्र हीरा सिंह पांच दिन पहले लापता हो गया था। परिवार वालों ने कोतवाली क्षेत्र की मिश्रौलिया चौकी पर उसके लापता होने की सूचना दी थी। शनिवार की शाम खैरी गांव के कुछ लोगों ने गेहूं के खेत में एक सिर विहीन शव पड़ा देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस अभी युवक की पहचान का प्रयास कर रही थी कि इसी बीच खैरी गांव के बगल नाईपुरवा के पास युवक का सिर भी बरामद हो गया। शव के दोनों हिस्सों को बोरे में भरकर अलग- अलग स्थानों पर फेंका गया था। युवक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई और उसकी पहचान छिपाने के लिए सिर और धड़ को अलग-अलग स्थान पर फेंक दिया गया। वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक पच्चीस वर्षीय इंद्रभान के हत्या कांड में पुलिस ग्रामपंचायत खैरा के खैरी निवासी पांच संदिग्ध आरोपियों को पूंछताछ के लिए थाने ले गई है। सूत्रों ने बताया कि मृतक का खैरी गांव के एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग मामला सामने आया है,जिसमें कुछ दिनों पूर्व मारपीट हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि उक्त मामले में ही इंद्रभान सिंह की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग लड़की से पूंछताछ के बाद नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के खैरी निवासी मनोज, संजय, अक्षय कुमार सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। वहीं मृतक के परिजन खैरी निवासी मनोज व उसके परिवार के विरुद्ध नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।