मुठभेड़ में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
पांच ई-रिक्शा और 40 बैटरी बरामद
बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पांच ई-रिक्शा और 40 बैटरी समेत काफी सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार को सुभाषनगर थाने में इसका खुलासा किया।
एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष वाटिका निवासी महेश चंद्र और बिहारीपुर निवासी रजत बाबू काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सुभाषनगर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर कई थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी महेश पर 15 और रजत पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों से पुलिस ने पांच ई-रिक्शा, 40 बैटरी, 6 टायर, 5 रिम, 2 स्टेपनी, 2 मोबाइल, 1200 रूपये व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि हम ई-रिक्शा चोरी करने के बाद मिलक रोड पर बंद पड़े सरकारी स्कूल में चोरी का सामान इकठ्ठा करते थे।