सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग हुए घायल

अशोक वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बीकापुर कस्बे में अयोध्या प्रयागराज हाईवे मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल होने के साथ बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई। दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले जाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा एस के मौर्य ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से भी हालत गंभीर देख घायलों को लखनऊ गहन इलाज के लिए भेजा गया है। बीकापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में 13/12 दिसंबर की बीती रात बाइक सवार सुल्तानपुर की तरफ से अपने घर चक्रसेनपुर खपरैल थाना तारुन जाते समय विपरीत दिशा अयोध्या से प्रयागराज की तरफ तेज गति से जा रही टवेरा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत में सुधार ना होते देखा जिला अस्पताल भेजा गया वहां से भी चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया। दुर्घटना करने वाली टवेरा और बाइक पुलिस अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है। बाइक पर सवार किस्मत अली उम्र 20 वर्ष पुत्र आबिद अली, विकास गुप्ता उम्र 25 पुत्र रामलाल गुप्ता निवासीगण चक्रसेनपुर खपरैला थाना तारुन के के रहने वाले हैं।