पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुगरही में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उमेश मिश्रा
बी न्यूज़ दैनिक
गोंडा। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुगरही में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पांडेय ने किया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को उनके रुचि एवं खेलकूद के साथ शिक्षा देनी चाहिए। वार्षिकोत्सव के पहले दिन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खो खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ में भाग लिया तथा दूसरे दिन बच्चों ने दहेज गीत, नृत्य, राष्ट्रगीत, नाटक, एकांकी भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता व रंगोली बनाई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकुमार तिवारी चाहक में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान समशाद अली किया संचालन न्याय पंचायत प्रभारी योगेन्द्र तिवारी ने किया ने की। इसमें विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष उमेश दत्त मिश्र कमलेश खुशनुमा प्रभाकर वर्मा ज्योति मिश्र हरेंद्र सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।