सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सिधौली में दो दिवसीय डांस वर्कशॉप का हुआ आयोजन सम्पन्न

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के सिधौली कस्बे में स्थित सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रसिद्ध डांस विशेषज्ञ अभिषेक के नेतृत्व में डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के पहले दिन का मुख्य विषय भांगड़ा था। अभिषेक और उनकी टीम ने पंजाब के इस जोशीले और ऊर्जावान नृत्य शैली की बारीकियों को प्रति भागियों को सिखाया। बच्चों व उनके अभिभावकों ने भांगड़ा की ताल और लय का आनंद लेते हुए इसे उत्साह पूर्वक सीखा।
दूसरे दिन,वर्कशॉप का केन्द्र सेमी-क्लासिकल नृत्य रहा। इस दिन प्रतिभागियों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सुंदरता और भावनाओं को समझने का अवसर मिला।अभिषेक और उनकी टीम ने शास्त्रीय नृत्य को सरल और प्रभावी तरीके सिखाया,जो सभी के लिए प्रेरणादायक और उपयोगी रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षक अनमोल ने अहम भूमिका निभाई। वर्कशॉप में छात्रों और अभिभावकों को नृत्य के तकनीकी पहलुओं के साथ -साथ आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम वर्क के महत्व से भी परिचित कराया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक आशीष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रधानाचार्या कंचनलता तिवारी और अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद रहे।