उत्तर प्रदेशगोण्डा

दो दिवसीय जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

* प्रतियोगिता में जनपद के 145 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। सनबीम स्कूल व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शानदार आगाज शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सब जूनियर, जूनियर, कैडेट व सीनियर बालक-बालिका वर्ग में कुल 145 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

गोण्डा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व एससीपीएम के डायरेक्टर डॉ ओएन पांडेय, सनबीम स्कूल की निर्देशिका अर्शदीप छाबड़ा, निदेशक जसप्रीत सिंह छाबड़ा व प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी, एम्स विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभय श्रीवास्तव ने समस्त प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रत्यूष राज ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता को कायम रखने व खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा दिलाई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व उपस्थित अतिथियों ने प्रथम फाइट का उदघाटन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ ओ. एन. पांडेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है, जिसमें व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। ताइक्वांडो खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास तो होता ही है, साथ ही वे आत्मरक्षा के प्रति भी सशक्त बनते हैं। प्रथम दिन के परिणाम की घोषणा करते हुए आयोजक सचिव डॉ प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में श्रेयांश शुक्ला, प्रांजल पांडेय, अभिनंदन, कबीर त्रिपाठी, विक्रांत सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में ध्रुव, शाश्वत शुक्ला, श्लोक मिश्रा, पार्थ वर्मा, प्रत्यक्ष शर्मा, निशांत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं मोहम्मद मूसा, शर्विन, अक्षित मिश्रा, सारांश राकेश, आरुष अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कैडेट बालक भार वर्ग में अंकुर आर्या, यशवर्धन राम त्रिपाठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शौर्य गुप्ता, अभीउदय सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं नैतिक तिवारी, आयुष्मान चतुर्वेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर बालिका वर्ग में आरना ककर, जया वर्मा, सृष्टि सिंह, आकृति सिंह को प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी भारती, आकांक्षा सिंह, मंशा, सिद्धि त्रिपाठी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सामिष्ठा, सेजल, श्रेयांशी सिंह, जानवी मिश्रा, ओजस्वी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कल कार्यक्रम के द्वितीय दिन अन्य फाइट व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा, अरुण चंद्र नागर, संदीप चौहान, जिया सिंह, नेहा गुप्ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button