बीआरसी नगवा में विज्ञान अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित विज्ञान प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों ने सीखी विज्ञान की बारीकियां
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन और बलरामपुर चीनी मिल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान अध्यापकों का प्रशिक्षण शिविर नगवा बीआरसी पर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विज्ञान की तकनीक के संबंध में प्रायोगिक रूप से परिपक्क होकर बच्चों में विज्ञान की प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है।विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बीआरसी पर बने चलित विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत इग्नेटर (इंचार्ज) कमलेश निषाद ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे क्षेत्र के 24 उच्च प्राथामिक विद्यालयो के विज्ञान शिक्षक सम्मिलित हुए। विज्ञान शिक्षको को शिविर में मास्टर ट्रेनर सौरभ कुमार सिंह और अरविन्द कुमार ने प्रशिक्षण दिया। सेल एण्ड माइक्रोस्कोप, फूड एण्ड न्यूट्रिशियन विषय की रोचक जानकरी प्रायोग के माध्यम से दी गई। साथ ही विज्ञान विषय से सम्बंधित मॉडल लो कॉस्ट साइंस, मॉडल बनाने का प्रशिक्षण अध्यापको को दिया गया।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको ने कहा कि यह ट्रेनिंग बच्चो मे विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने विशेष सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान संजय दुबे, धर्मेंद्र सिंह, अनिल दुबे, अन्नू पांडे, माला सिंह, सत्य प्रकाश, अयोध्या प्रसाद, नीलम सिंह, सुनील कुमार जायसवाल, लाल सिंह यादव, रजनीश कुमार, अमिता दुबे, सुभाषिनी तिवारी, रश्मि त्रिपाठी, नितिन पटेल सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे।