उत्तर प्रदेशबरेली

नैनीताल जाते वक्त बाइक पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत

बरेली। नैनीताल घूमने निकले चार दोस्तों में से दो की बाइक बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों दोस्त घायल हो गए। बहेड़ी सीएचसी में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।

बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी सलीम (23) व जुनैद (24) बस्ती के ही रहने वाले दोस्त अमन व अनस के साथ बृहस्पतिवार शाम चार बजे दो बाइकों से घर से निकले थे। इन्हें शेरगढ़ जाकर और दोस्तों को साथ लेना था और फिर सभी को बाइक से ही नैनीताल जाना था। एक बाइक पर सलीम व जुनैद तो दूसरी पर अमन और अनस सवार थे।
पुलिस के मुताबिक शीशगढ़ कस्बे से चार किमी पहले गांव जियानगला में सलीम की बाइक फिसलकर पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए। अमन और अनस ने मदद के लिए शोर मचाया तो सड़क किनारे खेतों पर काम करने वाले ग्रामीण आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

शीशगढ़ थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि दोनों घायलों को एंबुलेंस बुलाकर बहेड़ी सीएचसी भेज दिया। वहां सलीम व जुनैद की मौत हो गई। देर रात उनके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए।
रफ्तार तेज होने से दूर तक घिसटी बाइक
घटना के समय खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बाइक काफी तेज गति में थी। मोड़ होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे दोनों काफी दूर तक घिसटते चले गए। बाइक के साथ ये दोनों भी पेड़ से टकरा गए।

सैलून चलाते थे दोनों दोस्त
दोनों दोस्तों की मौत की सूचना पर परिजन व बस्ती के कई लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सलीम व जुनैद दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों सैलून चलाते थे। वहीं, अमन व अनस सिलाई करते हैं। उनके कुछ दोस्त शेरगढ़ में रहते हैं। सभी ने फोन पर बात करके नैनीताल घूमने की योजना बनाई थी। दोस्तों तक पहुंचने से पहले दो दोस्तों की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button