अयोध्याउत्तर प्रदेश

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत और चार घायल

बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर रविवार की बीती रात में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हादसा चांदपुर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सामने जा रही ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में सवार सभी लोग वाराणसी से एक शादी समारोह में शामिल होकर गोंडा जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है और मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र हरि गुप्ता निवासी गोंडा अपने परिवार व रिश्तेदार राकेश कुमार गुप्ता के साथ वाराणसी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार की रात लगभग 2 बजे ब्रेजा कार से सब लोग वाराणसी से गोंडा जा रहे थे जैसे ही प्रयागराज अयोध्या हाईवे के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की चांदपुर के पास पहुंचे, सामने जा रही ट्रक में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठी रंजना गुप्ता पत्नी अरविंद कुमार 35 वर्ष, बेटी सुती 3 वर्ष, सुरभा 5 वर्ष, रिश्तेदार अभिनव गुप्ता 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली बीकापुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। तथा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया है। जहां इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि गाड़ी चालक अरविंद गुप्ता पुत्र हरि गुप्ता निवासी गोंडा व राकेश गुप्ता 40 वर्ष निवासी बलरामपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कार में बैठी रंजना गुप्ता, बेटी श्रुति और सुरभा तथा अभिनव गुप्ता घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभिनव गुप्ता नानपारा बहराइच के रहने वाले हैं, राकेश गुप्ता शेखरपुर बलरामपुर निवासी है घटना के बाद से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button