उत्तर प्रदेशलखनऊ

 संदिग्ध परिस्थितियों में गायब दो नाबालिक चचेरी बहने मिलीं दिल्ली से बरामद…….

सीसीटीवी की 100 से ज़्यादा फुटेज खंगाली, 36 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला…….

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज क्षेत्र के एक किसान की 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय भतीजी, जो मंगलवार सुबह सात बजे साइकल से इण्टर कॉलेज जा रही थीं, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयीं। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उनकी साइकल पड़ोसी गाँव में लावारिस हालत में मिली। किसान की तहरीर पर मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित तलाश शुरू कर दी। मोहनलालगंज कोतवाली इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया करीब 36 घंटे में 100 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। फुटेज में दोनों बहनें चारबाग रेलवे स्टेशन पर नजर आयीं, जहां से उन्हें आगे की यात्रा करते देखा गया।बुधवार दोपहर एक लड़की ने किसी राहगीर का फोन उधार लेकर अपनी मौसी को कॉल किया। कॉल डिटेल से मिले नंबर की लोकेशन दिल्ली के शकरपुर इलाके में पाई गई। इसके बाद लखनऊ से रवाना हुई पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से गुरुवार तड़के दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया और दोपहर बाद मोहनलालगंज कोतवाली ले आई किशोरियों ने बताया पारिवारिक दवाब से परेशान होकर निकलीं कि वे पढ़ाई के अतिरिक्त दबाव और घर‑परिवार की कुछ आपसी तकरार से व्यथित होकर “दो‑एक दिन घूमने” की योजना बनाकर निकली थीं। किसी आपराधिक तत्व की भूमिका फिलहाल सामने नहीं आई है, परंतु किशोरियों का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।किसान पिता ने कहा, “पुलिस की मुस्तैदी से मेरी बच्चियाँ सही‑सलामत वापस आ गईं, इसके लिए हम आभारी हैं। अब हम घर के माहौल को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगे।”
किशोरियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, रिपोर्ट सामान्य निकली बाल कल्याण समिति को सूचित कर परामर्श की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button