दो नाबालिग किशोरियाँ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, परिजनों में मचा कोहराम……

मोहानलालगंज, लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कनकहा गाँव से दो नाबालिग किशोरियों के एक साथ लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा निवासी अमित सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कल्पना सिंह और 15 वर्षीय भतीजी मुस्कान सिंह 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे घर से यह कहकर निकली थीं कि वे काशीश्वर इंटर कॉलेज में एडमिशन के लिए जा रही हैं, लेकिन शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटीं, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों किशोरियाँ अंतिम बार कनकहा स्टैंड पर देखी गई थीं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। काफी तलाश के बाद भी जब दोनों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई। अमित सिंह ने पुलिस से अपील की है कि वह मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करे।
दोनों किशोरियों की उम्र 18 वर्ष से कम बताई जा रही है, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।