अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक यात्री सहित दो बाराती हुए घायल

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र में पहली दुर्घटना कस्बे की है जहां पर प्रयागराज स्नान कर बस से जा रहा पप्पू पुत्र संतराम उम्र लगभग 35 वर्ष गेट से सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसे गंभीर चोटें आई । हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव ने तत्काल इलाज के लिए भेज दिया । बताया गया है की हालत गंभीर होने पर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर भेजा गया है दूसरी घटना सोमवार की भोर 2:00 बजे के आसपास की है जहां पर कुचेरा बाजार से बारात से लौट रही कार खपराडीह मोड़ पर पलट गई । मौके पर पहुंचे कांस्टेबल कुलदीप कुमार यादव ने घायल आदर्श पांडेय पुत्र शिव कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष और आनंद पांडेय पुत्र राम उजागिर उम्र लगभग 21 वर्ष निवासीगण पूरा लाल पांडेय का पुरवा थाना कुमारगंज को इलाज के लिए भेज दिया । बताया गया है कि दोनों को भी दर्शन नगर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ।