बड़ा बाइपास पर भीषण हादसा: ट्रॉली से टकराई बस, दो तीर्थयात्रियों की मौत, तीन घायल

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार जा रहे तीर्थयात्रियों की बस बड़ा बाइपास पर ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी तीर्थयात्री गुजरात के रहने वाले बताए गए हैं।
हादसा बड़ा बाइपास पर गांव दीदार पट्टी के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक गुजरात के रहने श्रद्धालु टूरिस्ट बस से तीर्थयात्रा पर निकले थे। इन श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। वहां से शुक्रवार रात हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। इनकी बस शनिवार को सुबह करीब छह बजे भोजीपुरा क्षेत्र में पहुंची।
इनकी हुई मौत
आशीष (30 वर्ष) पुत्र घनश्याम भावनगर, गुजरात
बस हेल्पर लल्लन (28 वर्ष) पुत्र आशू, भावनगर, गुजरात
ये तीर्थयात्री हुए घायल
सुधीर, विनोद और इंद्रमती घायल हुए हैं।