उत्तर प्रदेशबरेली

रंग महोत्सव बरंगम 2025 मे आज हुए दो नाटक, अभी आगामी दो दिन और दिखेंगे रंग

बरेली । रंगालय एकडेमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में 15 वां बरेली रंग महोत्सव बरंगम 2025 का शुभारम्भ आज श्री हरि मंदिर बारातघर मे किया गया।

बरंगम 2025 में अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता के प्रथम दिवस शिवयु नाट्य संस्था ने नाटक “गलती किसकी” का मंचन किया। नाटक में निर्देशक ने काल्पनिक नरक को माध्यम बना कर बेरोजगारी को प्रदर्शित किया। नरक में बेरोजगारी से तंग व्यक्ति के आत्महत्या के प्रसंग को मीडिया के द्वारा कैश किया जाना।पुलिस के द्वारा बेरोजगार के परिजनों को परेशान करने के दृश्य ने दर्शकों को झिंझोड दिया।

आज के दूसरे नाटक का कथासार

सीमांते नाटक श्री ज्योति वैद्य द्वारा लिखित मूल गुजराती नाटक है, जिसे क्रिएटिका थिएटर हब टीम द्वारा हिंदी में विरचित किया गया है। नाटक की कहानी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले दो सैनिकों की जीवनी पर आधारित है। दो सैनिकों को एक ऐसी छावनी की रखवाली करने की सजा दी जाती है जिस छावनी का कोई मतलब नहीं है। जिसके बाद दो देशों के बीच की तल्खी, दोस्ती, देश के प्रति जिम्मेदारियां, पारिवारिक कलह और देशभक्ति कहानी में भावनात्मक मोड़ लेती है। जिम्मेदारियों और रिश्तों को एक साथ संभालते हुए अपने कर्तव्य का पालन कैसे किया जाए, इस पर कहानी खत्म होती है। नाटक में सैन्य संस्कृति को बहुत अच्छे से परिप्रेक्ष्य किया गया है। क्रिएटिका थियेटर हब, गुजरात द्वारा मंचित नाटक सीमांते जिसके लेखक ज्योति वैद्य और निर्देशक याग्निक चौहान तथा कलाकार वृत्तिक पटेल, राहुल मकवाणा, आस्था लिम्बाचिया, साक्षी रामी रहे।

आज नाटकों के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, शिव शंकर ऐरन, पार्षद राजेश अग्रवाल रहे।

निर्णायक मंडल मे नाटककार संजीव कुमार शुक्ला, ऋषि रंजन सिंह, राजेन्द्र सिंह रहे।

संचालन व संयोजन शैलेन्द्र आजाद का रहा। अन्य सहयोगियों में सुशील सक्सेना, मोहित सक्सेना, हरिओम, शालिनी गुप्ता, मानस सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button