उत्तर प्रदेशसीतापुर

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया दो चौकियो का लोकार्पण

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर जनपद में आज दिनांक 17-01-2025 को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना मछरेहटा की नवनिर्मित “ पुलिस चौकी सूरजपुर” तथा थाना रामपुरकलां की नवनिर्मित “पुलिस चौकी बेहमा” का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में एसपी द्वारा थाना मछरेहटा व रामपुरकलां की नवनिर्मित चौकी क्षेत्रों में अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून, सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने, साइबर फ्रॉ़ड से बचने हेतु जागरुक करने व सतर्क रहने आदि के संबंध में निर्देश/अपील की गयी। ग्राम प्रधान एक पक्षीय राजनैतिक लाभ के दृष्टिगत सूचना ना देने व आम जनमानस से अपराधियो सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराये जाने एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को ई रिक्शा व मोटरसाइकिल चलाने के लिए दिया जाये तथा कर्ज देने व जुआ खेलने वाले एप्लीकेशन से बच्चों को बचाया जाये यथा बच्चों को गेम वाले एप्प से दूर रखे जाने के लिए कहा। थाना मछरेहटा चौकी सूरजपुर व थाना रामपुरकलां चौकी बेहमा लोकार्पण में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पहुंचकर चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिश्रित दीपक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार, थानाध्यक्ष मछरेहटा अमित पाण्डेय, थानाध्यक्ष रामपुरकलां नवनीत मिश्रा एवम् अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button