झारखण्डराज्य

झारखंड के खूंटी में 78 लाख की अफीम 15 लाख कैश समेत दो तस्कर गिरफ्ता

खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खूंटी पुलिस ने अफीम माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 78 लाख रुपए की अफीम और 15 लाख कैश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के हेंदेहस्सा गांव के जोहन नाग और कुडुम्बदा गांव के निवासी अल्बर्ट कंडिर हैं.

डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस कार्रवाई का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तोरपा के अड़की क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवकों का तोरपा क्षेत्र में लगातार आवागमन की सूचना थी. इस आधार पर तोरपा पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया. कई दिनों तक पुलिस के रडार में रहे युवकों का ठिकाना पुलिस को हाथ लगी. तोरपा के ही निवासी शशिभूषण साहू के मकान को किराये में ले रखा था और उसी घर में लगातार अफीम डंप किया करता था.

ये तस्कर तोरपा से ही अवैध अफीम का धंधा करते थे ताकि किसी को भनक न लग सके. क्योंकि तोरपा इलाके में अफीम के धंधेबाज नहीं आते हैं और न ही क्षेत्र में अफीम की खेती होती है. जिसके कारण पुलिस भी मामले पर फोकस नहीं रखता था. अचानक कुछ संदिग्धों की पड़ताल के बाद घर से पुलिस ने अफीम की खेप बरामद की और घर से ही लाखों रुपए जब्त किया.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अड़की, मारंगहदा, सायकोल के आसपास इलाके सहित रांची के बुंडू, दशम फॉल सहित अन्य इलाकों से अफीम खरीद बिक्री का काम किया करता है. विगत कई वर्षों से यह लोग विभिन्न जगहों से अफीम खरीद कर अफीम के बडे़ तस्करों को बेचा करता था. बरामद रुपए भी तस्करों द्वारा अफीम बेचकर जुटाए गए था. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने कई बड़े रैकेट और अफीम बेचने वालों का खुलासा किया है. पुलिस को दिए स्वीकृति बयान पर पुलिस जांच कर रही है और इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा भी है.

बता दें कि शुक्रवार को हजारीबाग पुलिस ने जिस अफीम तस्कर विजय कुमार कल्ड को दो करोड़ 41 लाख रुपए की अफीम और 29 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया था उस तस्कर से जोहन नाग और अल्बर्ट कंडिर का संपर्क रहा है. इस अभियान में डीएसपी वरुण रजक, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय सहित तोरपा थाना के जवान शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button