यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । देवकाली बाईपास स्थित अंचल कार्यालय यूको बैंक में 83वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य नारायण मिश्र और अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं इससे पूर्व अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने मुख्य अतिथि को बुके व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान ही सुश्री मिलन दुबे ने सभी स्टाफ के साथ केक काटकर खुशी का इज़हार किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यूको बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सेवाएं सराहनीय हैं और बैंक का योगदान देशभर में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंक के अंचल प्रमुख मिलन दुबे की भी सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य, जैसे रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर, निश्चित रूप से जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होंगे। अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने बताया कि हमारे बैंक की स्थापना 1983 में हुई थी, आज हमारे अयोध्या जनपद के पांचो शाखों में स्थापना दिवस मनाकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। चार नई शाखा हमारे बैंक की पहले से खुल चुकी है और आज स्थापना दिवस के अवसर पर प्रयागीपुर सुल्तानपुर में भी नई शाखा का शुभारंभ किया गया है। अभी अयोध्या जोन में 6 नई शाखा खोलने का संकल्प है।
कार्यक्रम में अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, मनोज सिंह, अशोक दुबे, आकाश सिन्हा, अवनीश मिश्रा, पल्लवी श्रीवास्तव, आकांक्षा राठौर सहित बैंक के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।