मिश्रित सीतापुर
जनपद में प्रधान परिजनों का मोह नही त्याग पर रहे है फिर चाहे जारी आदेशों को तोड़ना पड़े चाहे किसी भी हद तक जाकर भ्रष्टाचार कर परिजनों को लाभ पहुंचाना पड़े, प्रधानों के द्वारा सचिवो से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को पराकाष्ठा कायम कर जारी आदेशो की धाज्जिया उड़ाई जा रही है, लगातार जनपद की ग्राम पंचायतों में प्रधानों के द्वारा परिजनों को भुगतान कर फर्जीवाडा खुलकर सामने आ रहे है फिर भी जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए है, बताते चले कि विकास खण्ड मिश्रिख को ग्राम पंचायत फूलपुर झरिया में सचिव ने प्रधान सत्यपाल वर्मा के परिजनों को भुगतान कर फर्जीवाडा किया गया है, प्रधान ने अपने दो सगे भतीजो के नाम 15वे व पंचम वित्त की धनराशि का भुगतान कर घोटाला किया है, प्रधान ने अपने भतीजे माधव व श्रीकांत के नाम भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। जब इस सम्बंध में सचिव वीरेंद्र गुप्ता को जानकारी के लिए फोन
किया गया तो फोन नही उठाया गया। जब सचिव से जानकारी ली गयी
सचिव ने एक ही व्यक्ति को दिए लाखों रूपये
विकास खण्ड मिश्रिख में तैनात सचिव राम लखन वर्मा को ग्राम पंचायतों में जमकर घोटाला किया जा रहा है, सचिव ने प्रधानों से मिलीभगत कर 9 ग्राम पंचायतों से जितेंद नामक व्यक्ति को वित्तीय खातों से लाखों का भुगतान देकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है जितेंद को चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 2 लाख 83 हजार का भुगतान देकर घोटाला किया गया है, दिए गए भुगतान में एक ही व्यक्ति को मजदुरी के नाम पर लाखो का भुगतान दिया गया, जबकि सरकार द्वारा 237 रूपये का मानदेय निर्धारित किया गया है, फिर भी सचिव ने मनमाने तरीके से सारी सीमाए तोड़कर जितेंद्र को भुगतान दे दिया।
तो उन्होंने बताया कि भुगतान प्रधानों के द्वारा कराया जाता है, जान ही नही मिलता है, जैसे तैसे अपनी नौकरी बचाकर काम कर रहे है।