मुस्कान अभियान के तहत खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर किया गया मालिकों को वितरित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में थाना समाधान दिवस कोतवाली देहात में जनसमस्याओं एवम शिकायतो को एक-एक कर सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को प्रदान किये गए।
इस अवसर पर मुस्कान अभियान के तहत थाना जनपद सीतापुर द्वारा खोए हुए 50 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई जिसमें आज -18 मोबाइल स्वामियों को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवम पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा प्रदान किये गए।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सभी जनपद वासियों से निवेदन किया कि साइबर फ्रॉड आदि से सम्बंधित शिकायतो को साइबर थाने में दर्ज कराए।पुलिस द्वारा हरसंभव मदद के साथ शिकायतो का समयबद्ध गुणत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। वही जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मोबाईल बरामदगी की कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग की सराहना करते हुए बेहतर कार्य करने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया।