आपरेशन अमानत के तहत यात्री के गाड़ी में छूटे हुये 85000/- ₹ किए सुपुर्द

प्रयागराज २२ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
रेल मदद पर सूचना प्राप्त हुई कि किसी यात्री का कपड़ा और पैसा छूट गया है, प्राप्त सूचना के अनुपालन में उप निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा गाड़ी संख्या 22438 हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी-3, सीट नंबर 14 को सर्च कराया गया एवं संबंधित कोच अटेंडेंट से जानकारी प्राप्त की गई, किंतु कुछ मिला नहीं। उक्त यात्री मो.वाहिद पुत्र वलीउल्ला, निवासी -बी1053/4 यूनिटी पब्लिक स्कूल के पास करैली, थाना करैली, जिला प्रयागराज, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश एवं जीआरपी उप निरीक्षक मोहम्मद गुलाम को आकर बताया कि उसकी प्लास्टिक पन्नी में रखे कपड़ों में 85000/- पचासी हजार रुपए भी रखे थे,वह छूट गई है। उक्त जानकारी पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा पुनः गाड़ी संख्या 22438 के समस्त ओबईएचएस स्टाफ के रात्रि में ड्यूटी आने पर पूछताछ किया गया तो उक्त गाड़ी के सुपरवाइजर कमल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि उसे एक प्लास्टिक पन्नी मिली थी जिसमें कपड़े है, जो मेरी केबिन में रखी है,किंतु उसमें पैसे हैं या नहीं उसकी जानकारी नहीं है। उक्त पन्नी में रखे कपड़ों को चेक करने पर अंदरूनी जेबों में पांच सौ के नोटों के रूप में 85000/- ₹ मिले, जिसके बारे में उक्त यात्री को सूचित किया गया और आज दिनांक 22.03.25 को उक्त यात्री के पोस्ट आने पर जीआरपी उप निरीक्षक मोहम्मद गुलाम के समक्ष उसके 85000/-₹ सुपुर्द किया गया है। उक्त यात्री द्वारा आरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।