101 आर.ए.एफ के तत्वावधान में श्री. हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया।

प्रयागराज १२ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
जैसा कि विदित है कि हनुमान जी के जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को मनाया जा रहा है, इसी कम में 101 आर.ए.एफ में शनिवार १२ अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखण्ड श्री रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ वाहिनी के कमाण्डेण्ट मनोज कुमार गौतम द्वारा किया गया तथा 12 अप्रैल को श्री रामचरितमानस पूर्णाहुति, पूजन व हवन विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर कमाण्डेण्ट ने उपस्थित कार्मिकों को एवं उनके परिवारजनों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कामना की, कि बल, बुद्धि विद्या के दाता, संकटमोचन श्री हनुमान जी की दिव्य कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो। तत्पश्चात् उपस्थित जनसमूह के बीच प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरिओम सागर (द्वि.कमा.अधि.). पुनर्वसु तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी डॉ० अशोक कुमार (CMO), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), अरूण मिश्रा (उप कमाण्डेन्ट), तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण जवान व उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे।