अयोध्या
खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूं प्रदर्शन बीज एवं कृषि निवेश के साथ किया गया वितरण
सुशील कुमार मौर्य / बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l मया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कनकपुर के किसानो को आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ( गेहूं घटक) योजना के अंतर्गत गेहूं प्रदर्शन बीज एवं कृषि निवेश के साथ वितरण किया गया। मौके पर जनपद से योजना के जनपद सलाहकार श्री राजपाल यादव ,प्रभारी बीज भंडार मया श्री अनिल कुमार, कम्प्यूटर अपरेटर श्री अमर जीत यादव एवं किसान राकेश कुमार, आकाश , चन्द्र प्रकाश , शिव शंकर सिंह, रामसुंदर,संतोष कुमार, रणविजय सिंह शशि भूषण सिंह,आदि किसानो में गेहूँ DBW 303 वितरण पोषक तत्व प्रबंधन एवं फसल सुरक्षा से सम्बन्धित कृषि निवेश के साथ दिया गया । तथा किसानो को समय से सीड ड्रिल मशीन एवं सुपर सीडर से बुवाई के लिए कहा गया। निःशुल्क बीज एवं कृषि निवेश पाकर किसानो मे खुशहाली छायी।