उत्तर प्रदेशसीतापुर
खण्ड विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में सचिव द्वारा निजी वाहन से ले जाकर गोवंशों को खिलाया जा रहा हरा चारा

रिपोर्ट /धर्मेन्द्र पाण्डेय
महोली सीतापुर विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत पिपरी शादीपुर में स्थित गौशाला में आज खण्ड विकास अधिकारी अमित यादव के मार्गदर्शन में शचिव राकेश मौर्या के द्वारा अपने निजी वाहन से हरा चारा एवं मौसमी फल ले जाकर गाय और बछड़ों को मौसमी फल खिलाए गए मौसमी फलों में केला व पालक फूल गोभी पात गोभी खीरा चना गुड आदि मौसमी फल खिलाए गए एवं पानी में नमक और गुड़ मिलाकर समय-समय पर गोवंशों को पिलाया जा रहा है ग्राम पंचायत सचिव राकेश मौर्य के द्वारा बताया गया गर्मी से बचाव के लिए गायों को राहत देने के लिए हम हर संभव प्रयास रत हैं इस अवसर पर शचिव राकेश मौर्या प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश वर्मा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे