उत्तर प्रदेशबरेली

किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में किसान एकता संघ ने दामोदर स्वरूप पार्क से पैदल मार्च कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा

बरेली। किसान नेता डॉ रवि नागर में बताया की लगभग 12 वर्ष पहले बदायूं सिंचाई परियोजना के नाम से रामगंगा पर बैराज बनना प्रारंभ हुआ था। किंतु अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज भी यह परियोजना अधर में लटकी हुई है। जिसको लेकर किसान एकता संघ पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहा है। किंतु आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।वही 300 बेड अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं पूर्ण तरीके से दुरुस्त न होने के कारण गरीब मजदूर एवं किसानों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जो गरीब जनता के बस से बाहर है। जिसके कारण बहुत सारे गरीब, मजदूर, किसान मौत के मुंह में चले जाते हैं। किंतु 300 बैड अस्पताल में सरकार का इतना मोटा पैसा खर्च होने के बाद भी प्रशासन का ध्यान उस तरफ नहीं है। इसको लेकर भी किसान एकता संघ मांग करता है कि 300 बेड हॉस्पिटल में उत्तम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा पार के गांव के किसानों की जमीनों को अधिग्रहित किया गया है।जमीन का मुआवजा तो प्रार्धिकारण ने तय किया है किंतु उनके साथ-साथ किसानों को 10%प्रतिशत विकसित भूखंड भी किसानों के बढ़ते परिवार को रहने के लिए दिया जाना चाहिए। किसानों की जमीन चली जाएंगे तो उनके लिए सरकार को रोजगार की व्यवस्था भी देनी चाहिए। किंतु इस पर बरेली विकास प्राधिकरण मने कोई भी अपनी नीति स्पष्ट नहीं की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर 25 तक प्रशासन ने कोई भी सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो किसान एकता संघ 26 तारीख से रामगंगा जी का जल लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक संकल्प पद यात्रा निकलेंगे।
युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने कहा की गन्ना किसानों का भुगतान चीनी मिलों पर अटका हुआ है। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी आज तक उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है यह चीनी मिलों की तानाशाही है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्याम पाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष सोरन सिंह गुर्जर,मंडल महासचिव डॉ अंशु भारती, जिला सचिव पप्पू गुर्जर, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, रंजीतपाल, मंडल सचिव खेतल सिंह, लखपत यादव, वीरेश भगत जी, वीरेश सिंह,धनपाल, नीतीश यादव, संजय पाठक, नरवीर सिंह, दीपराज गुर्जर, इमरान सिंह, मुनेश सिंह, शहादत खान आदि बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button