प्रधान के नेतृत्व में शीत लहर के चलते थाना अध्यक्ष सहित समाज सेवियों ने बाटे कम्बल
कुठौंद जालौन। जिलाधिकारी के कुशल निर्देश के बाद जहां प्रशासन शीत लहर के चलते हर संभव कार्य कर रहा है। गरीबों को ठंड में कम्बल वितरण किए जा रहा है ।वही जिला अधिकारी से प्रेरित होकर आज ग्राम पंचायत सलेमपुर- कालपी में थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) के साथ समाज सेवी पवन शर्मा ग्राम प्रधान दिलीप दुहौलिया ने गांव के अत्यंत गरीब और असहाय लोगों कम्बल वितरण किया कम्बल पा कर लोगों के चारे खिल उठे और बुजुर्गों ने अपने दोनों हाथ उठा कर आशीर्वाद दिया बुजुर्गों का कहना हैं हमारे ग्राम प्रधान सबका ख्याल रखते है। कार्यक्रम में पांच सास बहुओं को भी कम्मल दे कर सम्मानित किया गया ।गांव की ऐसी सास बहुओं को सम्मानित किया गया जो कि 40 से 50 वर्ष होने के बाद भी कभी तक आपस में तू तू मैं मैं नहीं हुई उनको सम्मानित कर गांव को संदेश दिया गया यदि हर घर की सास और बहुएं ऐसे ही सम्मानित होती रहे तो हर घर में राम राज्य स्थापित होने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) ने ग्रामीणों से निवेदन कर के कहा कि यदि आप लोग एक दूसरे का सम्मान करें और कभी एक दूसरे को तुरंत जवाब न दे तो लड़ाई झगड़े से बचा जा सकता है ।और गांव में शांति का माहौल बना रहता है। जो कि सबके लिए अच्छा होता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष ग्राम प्रधान दिलीप दुहौलिया, पवन शर्मा , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण कुमार के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।